फरीदाबाद - शहर के चोरों को फॉर्च्यूनर बहुत भा रही है। इसी महीने चोरों ने कई फॉर्च्यूनर गाड़ियां चुराईं। अब जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर 28 निवास से कुछ घर आगे चोरों ने फॉर्च्यूनर कार चुराई है। कार सुबह 7 बजे चुराई गई है। कार के मालिक का नाम विनोद जैन है उनका मकान नंबर 1307 है और मंत्री जी का 1302 है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ कार की सफाई करने वाले युवक से जोगिंग सूट में आए युवक ने कार की चाभी मांगी और बोला भैया को कहीं ले जाना है चाबी दो युवक ने चाबी दे दी उसके बाद चोर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए।
Post A Comment:
0 comments: