चंडीगढ़- हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।— Ch Ranjeet Singh (@Ch_RanjitSingh) August 29, 2020
आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सहित कई भाजपा सांसद और कई केबिनेट मंत्रियों सहित कई विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम के एक बड़े अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। कई बड़े नेता होम क्वारंटाइन पर हैं। प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: