चंडीगढ़- हरियाणा में कोरोना का तांडव जारी है। विधानसभा अध्यक्ष के बाद सीएम मनोहर लाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो अब केबिनेट मंत्री एवं बल्लबगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम मनोहर लाल ने कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी तो केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है कि मेरी नोवल कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये वो सभी लोग जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आयें हैं उनसे अनुरोध है की स्वयं को आइसोलेट कर लें व अपनी जांच करवा लें। मुझे किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। आप सब लोगों के आशीर्वाद से जल्द ही ठीक होकर पुन: जनसेवा के लिये उपस्थित रहुंगा।
मेरी नोवल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोज़िटिव आयी है। इसलिये मैं अपने आप को आइसोलेट कर रहा हूँ । मुझे किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं हैं। पिछले दिनों जो लोग भी मेरे सम्पर्क में आए है उनसे अनुरोध करता हूँ वो भी अपना टेस्ट करवाएँ और अपने आप को सुरक्षित करें |— Moolchand sharma (@moolchandbjphry) August 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: