चंडीगढ़, 19 अगस्त- हरियाणा अब तक: हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने नगर निगम, फरीदाबाद की अकाऊंट ब्रांच में लगी आग की जांच के आदेश दिए हैं। इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्रीय आयुक्त फरीदाबाद करेंगे, जोकि 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि सरकार द्वारा आग लगने की घटना से पहले निगम में करोड़ों रुपए की कथित आर्थिक अनियमितताओं की जांच करवाई जा रही थी, परन्तु इसी दौरान लेखा शाखा में आग लगने की घटना सामने आई है। इस कारण पूरे मामले की गहन जांच करने को कहा गया है।
Post A Comment:
0 comments: