फरीदाबाद: गांव अनंगपुर में राजकीय विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद चौधरी कृष्णपाल गुर्जर और शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री हरियाणा सरकार कंवर पाल गुर्जर, बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने बताया कि लगभग 4 करोड 65 लाख की लागत से राजकीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा । पप्पी ने बताया राजकीय विद्यालय के नए भवन के बनने से गांव के लोग बहुत खुश हैं।
मौके पर मौजूद अनंगपुर गांव के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर विधायका सीमा त्रिखा का आभार जताया। इस अवसर पर शहर के पूर्व मेयर देवेंद्र भड़ाना, अतर सिंह नेता जी, अनुज भड़ाना, बलदेव अलावलपुर, डाक्टर गीता आर्य, चमन भड़ाना, प्रेम सिंह भड़ाना, अजयपाल सरपंच, सते महाशय, हरिनिवास भड़ना, फिरे भड़ाना, मनोज भड़ाना, प्रवेश भड़ाना, डबबु भड़ाना, योगेश भड़ाना, ललित भड़ाना आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: