फरीदाबाद- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवाह्न पर आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे देश में ऑक्सिजन जांच केंद्र खोले जा रहे है। उसी क्रम में आप के पदाधिकारियों ने तिगांव विधानसभा में अलग अलग जगह पर पांच ऑक्सिजन जांच केंद्रों का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, जिला संगठन मंत्री विनोद भाटी, प्रदेश प्रवक्ता विनय यादव, व युवा जिला अध्यक्ष राहुल बैसला ने फीता काटकर केंद्रों का शुभारंभ किया और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। तिगांव विधानसभा अध्यक्ष विना वशिष्ठ व संगठन मंत्री जयप्रकाश ने लोगो को इन जांच केंद्रों द्वारा होने वाले लाभ के बारे में समझाया।
धर्मबीर भड़ाना व विनोद भाटी ने कहा कोरोना महामारी से लड़ाई में आप कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। प्रवक्ता विनय यादव ने कहा आम आदमी पार्टी आम जन के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति संवेदनशील है। दिल्ली मोडल को पूरे देश मे लागू कर कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है। युवा अध्यक्ष राहुल बैसला ने युवा कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर लोगो की स्वास्थ्य जांच करने की अपील की। मौके पर जिला संयुक्त सचिव हिफ्ज़ूर रहमान, जिला उपाध्यक्ष जगदीश वैद, गौरव, राशिफ व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: