नई दिल्ली: 2014 में जब तुम्हे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था तो हमें दुख हुआ था! लेकिन! अब समझ में आया कि PM मोदी आस्तीन के साँपों को बहुत अच्छी तरह पहचानते हैं! समय रहते तुम जैसे हिन्दू विरोधियों को उसकी औक़ात दिखाई,इसके लिए हम PM मोदी के आभारी हैं!
2014 में जब तुम्हे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था तो हमें दुख हुआ था!लेकिन!अब समझ में आया कि PM मोदी आस्तीन के साँपों को बहुत अच्छी तरह पहचानते हैं!समय रहते तुम जैसे हिन्दू विरोधियों को उसकी औक़ात दिखाई,इसके लिए हम PM मोदी के आभारी हैं!🙏
— Dr.Rajesh Singh (@DrRSingh1969) May 1, 2020
ये कहना है सोशल मीडिया पर तमाम लोगों का पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बारे में जिन्होंने एक दिन पहले एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था कि “जो लोग दूरदर्शन को चला रहे हैं उनके लिए अब देश हिंदू राष्ट्र ही है और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार अपना एजेंडा चला रही है!
भारत की जनता सावधान ऐसे ही लोगों ने आक्रांताओं का साथ देकर भारत के साथ गदारी कर उन्हे लूटने और अत्याचार करने मे सहायक बने और आज गजवाऐ हिंद के लिए भी सहायक बनने वाले है।🥶🥶🥶😡हमें सनातन धर्म पर गर्व है ।🚩🚩🚩🚩🚩
— Ravindra Kaur (@kaur_ravindra) May 1, 2020
आपको बता दें कि अभी हाल ही में वकील प्रशांत भूषण भी रामायण को बंद कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी! लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस याचिका को खारिज कर दिया। उन्हें कोर्ट से फटकार भी मिली। अब यशवंत सिन्हा एक तरह से प्रशांत भूषन की भाषा बोल रहे हैं। यशवंत सिन्हा को कैसे लताड़ पड़ रही है। उनके ट्वीट पर पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: