नई दिल्ली- लाकडाउन का आज तीसरा चरण शुरू हो गया है। कई राज्यों में आज सुबह से शराब की दुकानें खुल गईं हैं और शराब के ठेकों पर सुबह से लम्बी कतारें देखी जा रही हैं। लॉकडाउन शुरू होते ही जैसे राशन की दुकानों पर लाइन दिखती थी वैसी ही लाइन शराब के ठेकों पर दिख रही है। सोशल मीडिया पर तरह -तरह के व्यंग चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुछ ठेकों पर ऐसे लोग लाइन में खड़े हैं जो उन लाइनों में खड़े दीखते थे जब्व कोई राशन बांटता था।
देखें कुछ ट्वीट
योगी जी, ये आपके अपने यूपी की जनता है। देखिए, आपने जैसे ही शराब ठेके खोलने का ऐलान किया, ये लोग आपके राजस्व की झोली भरने के लिए लाइन में लग गए। बेचारी पुलिस पहले ही और कामों से जूझ रही थी। अब यहां भी सही। शराब जरूरी है। कोरोना भाड़ में जाए...— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) May 4, 2020
फ़ोटो हापुड़ जिले का है। pic.twitter.com/PHsGeq5Wmd
दारू के ठेके खुल गए है-----— Annu baudh (@AnuBauddh) May 4, 2020
शराब पीकर घर मे रहना चीन से लड़ने मत चले जाना----
जनहित में जारी
Post A Comment:
0 comments: