चंडीगढ़: लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है और प्रदेश के सोनीपत का शराब घोटाला सुर्ख़ियों में है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ गृह मंत्री अनिल विज ने इन मामले में 2 SHO पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले सामने आने के बाद ये दोनों अधिकारी अभी तक निलंबित चल रहे थे। अब इन पर आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है। SHO समालखा और SHO गोहाना पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई करोड़ों की शराब गोदाम के पीछे की दीवार तोड़कर निकाल लिया गया और बाद में उस टूटी दीवार को ईंट और सीमेंट से बंद कर दिया गया। इस गोदाम में वो शराब रखी जाती थी जो अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ी जाती थी और यहाँ कई ट्रक शराब रखी गई थी।
लॉकडाउन के दौरान गोदाम से निकाली गई शराब ट्रकों में भरकर बाहर भेजी गई। किसी नाके पर ट्रकों को चेक नहीं किया गया। यहाँ से एक और चौंकाने वाली खबर ये आई है कि 2019 में सील किये गए स्टॉक में 2020 मार्च की बनीं बीयर की बोतलें पाई गईं। ये बोतलें स्टॉक में कहा से आईं बड़े सवाल उठ रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: