गुरुग्राम। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब बिहार, उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के मजदूरों को ट्रेन का किराया देने की घोषणा कर रही हैं। जबकि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा 85 फीसदी व 15 फीसदी वहन करने का निर्णय पहले ही लिया हुआ है। ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन सा किराया देने की घोषणा कर रही हैं। मलिक ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसअपने घोटाले करने की पुरानी आदत से बाज नहीं आ रही है। जहां राहुल गांधी ने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के साथ वार्ता के अंदर आधे घंटे का लोचा किया था। वहीं आज सोनिया गांधी ने देश के साथ इस विकट परिस्थिति के अंदर जहां विश्व और भारत दोनों कोरोना की मार झेल रहा है, एक भद्दा मजाक किया है। जब यह स्पष्ट है कि रेल विभाग केंद्र सरकार की तरफ से 85 फीसदी किराया दिया जा रहा है और 15 फीसदी किराया राज्य सरकारों ने देना है तो फिर गांधी कौन से किराए को देने की बात कर रहीं है?
वहीं राहुल गांधी के एक विशेष सलाहकार 5 साल में सिर्फ 7 दिन विधानसभा जाते हैं और अपने आपको प्रदेश और अपनी विधानसभा के लिए समर्पित बताते हैं। जब एक पत्रकार के ऊपर एफआईआर करानी हो तो विभिन्न सरकारों को रिमोट से चलाने की हिम्मत रखने वाली कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी माफिया की तरह काम करती हैं। लेकिन वही कार्यकारी अध्यक्ष 24 मार्च से आज तक समाज और देश के किसी काम नहीं आई। वे कहती हैं पानी से खून गाढ़ा होता है।
Post A Comment:
0 comments: