फरीदाबाद: मई का दूसरा हफ्ता लेकिन अब तक फरीदाबाद में पहले जैसी गर्मी का आगमन नहीं हुआ है जिसका कारण है गर्मी बढ़ते ही मौसम में बदलाव आ जाता है और बारिश शुरू हो जाती है। मार्च से ही ऐसे ही चल रहा है। शायद ही कोई हफ्ता ऐसा गया हो जिस हफ्ते में एक दो दिन बारिश न हुई हो। एक दो दिनों से शहर के लोग थोड़ी गर्मी महसूस कर रहे थे लेकिन संभव है आज दोपहर तक कुछ हिस्सों में फिर बारिश हो सकती है। सुबह 10 बजे शहर के तामपान में काफी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है और अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार जा सकता है लेकिन दोपहर एक बजे के बाद मौसम बदल सकता है और कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। दोपहर का तापमान दो से तीन डिग्री लुढ़क सकता है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 मई से 13 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं। 10 से 12 मई के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। शनिवार को पारा 40 डिग्री पार कर सकता है मगर फिर उसमें 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हो सकता है। फरीदाबाद ही नहीं दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में आज दोपहर के बाद मौसम बदल सकता है और बारिश हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: