नई दिल्ली: हाईकमान की कमजोरी के कारण सोशल मीडिया पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता ऐसी बकलोली करते हैं जिससे पार्टी का ही नुक्सान होता है। हाईकमान कमजोर है इसलिए ऐसे नेताओं पर कोई लगाम नहीं लगाता। इन बक्लोलों में कई ऐसे भी शामिल हैं जिनकी विधानसभा चुनावों में जमानत तक जब्त हो चुकी है। राजस्थान कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी रीना मिमरोत हमेशा सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखती है जिससे कांग्रेस की जमकर छीछालेदर होती है। अब उन्होंने एक ट्वीट कर पूंछा कि अमेरिका में 50% जनता ट्रम्प को पागल मानती है..... और आप इंडिया में किसे मानते हैं........?
उनके सवाल पर सैकड़ों जबाब आ चुके है और 95 फीसदी लोगों का जबाब है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम भी हाईकमान की तरह ही कमजोर है इसलिए ऐसे नेताओं पर ध्यान नहीं दे पा रही है जो पार्टी की फजीहत करवाते हैं। पढ़ें मैडम के सवाल पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। ऊपर उनका सवाल नीचे जबाब
ऐसा लगता है तुम जानबूझकर कर पप्पू भाई की बेईज्ज़ती कराती हो ये जानते हुए भी कि जनता क्या जबाव देगी फिर भी इस तरह के सवाल आपकी चाटुकारिता पर सवाल उठाता है कि सच में आप पप्पू भाई की तरफ हो भी या नही बताओ फिर बेइज्ज़ती करा दी😁😁🤦♀️🤦♀️— मीनू भार्गव (@2422qazplm579) April 30, 2020
अमेरिका में 50% जनता ट्रम्प को पागल मानती है.....— रायजी गोहेल🚩 (@raijigohel) April 30, 2020
और भारतमें 80% लोग राहुल गाँधीको पागल मानते हैं 🤣🤣🤣
Pappu.... 🤣🤣🤣😂😂😂— AshutoshKumae4.3K (@AshuAashra) April 30, 2020
भौजी, ने तो कां_ग्रेस की बजाने की कसम खा रखी है....
भौजी है हमाय.... बाहर बाहर से हरा.... अंदर से तो भगवा ही है 😍😍😍😍
पप्पू महाराज को 100% जनता पागल मानती है— Deepak Kaushik (@dkkaushik41) May 1, 2020
उसके चमचों को 200% जनता पागल मानती है और
रीना मिमरोट को 500% जनता पागल मानती है
तुम सच में कितने प्रतिशत पागल हो
जवाब देकर जनता को गलत साबित कीजिए
मैं तुम्हारे साथ हूं
बिना शक राहुल गांधी को। यह आदमी पप्पू है और पूरी कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट कर रखी है। पर चापलूस कांग्रेसियों को यह नजर नहीं आता। पप्पू ने कांग्रेस अधमरी कर रखी गई। पप्पू 2024 में इसकी अर्थी भी निकाल देगा। और कुछ पूछना है ???— Ajay Kumar (@AjayKum33330695) May 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: