फरीदाबाद: मिशन जागृति ने रविवार को जरूरतमंद लोगो को खिचड़ी खिलाकर 43 दिन से चल रही मिशन जागृति रसोई का समापन किया और सभी के कल्याण की कामना करते हुए जिला प्रशासन को आगे भी पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इस रसोई के मुख्य संयोजक प्रवेश मलिक ने बताया कि संगठन द्वारा 22 मार्च से लगातार जरूरतमंद लोगों व परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट बांटकर समाज सेवा की गई। इस दौरान 22000 भोजन के पैकेट व 200 से ज्यादा राशन के पैकेट जरूरतमंद भाई बहनों में वितरित किए गए। इस पुण्य कार्य में कंचन लखानी, उप महापौर देवेंद्र चौधरी, विजय बैंसला, मुनेश पंडित, तेजपाल सिंह, कविंद्र चौधरी, अजय गुप्ता, एम एल नंडवानी, वजीर सिंह रेढू, विनोद गुप्ता ,ऋषभ , सुनील डांगी , अशोक कुमार, डी डी नागर,आदि ने आर्थिक सहयोग के साथ साथ टीम का का हौसला बढ़ाया।
मिशन जागृति के साथी दिनेश कुमार, अभिषेक,विकास कश्यप, बृजकिशोर, डालचंद,विकास कुमार, महेश आर्य , राज, विपिन शर्मा, राजेश भूटिया, राजेंद्र नागर, अशोक , जयभगवान, सुनीता रानी, संगीता नेगी, प्रभा सोलंकी, सोनल मान , चांदनी आजाद अली , अनुष्का , प्रिया आदि सभी का विशेष योगदान रहा।
संगठन के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने बताया कि अब मिशन जागृति की टीम लगातार लोगों को जागरूक करेगी घर पर रहने के लिए ,मास्क पहनने के लिए ,आरोग्य सेतु के लिए ,और दूसरी विभिन्न योजनाएं जो सरकार के द्वारा प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही हैं क्योंकि अब लड़ाई लंबी चलेगी तो इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों का जागना और यही मिशन जागृति का मुख्य काम है जागते रहो जगाते रहो।
Post A Comment:
0 comments: