नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कल शराब के ठेके खुल गए जिसके बाद अब हरियाणा में भी जल्द शराब के ठेके खुल सकते हैं। इस बारे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दो दिन से लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने आबकारी एवं कराधान मंत्री होने के नाते ये बैठक ली जिसमें विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। ठेकेदार इस बात पर अड़े थे कि मार्च में जब बोलियां लगाई थी, उस समय देश और प्रदेश की स्थिति अलग थी। कोरोना के कारण स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। ऐसे में उन्हें आबकारी डयूटी में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए।
उपमुख्यमंत्री इस मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल के साथ दो से तीन बार बैठक कर चुके थे। आखिर में यह निर्णय हुआ कि ठेकेदारों की 20 मई तक की आबकारी डयूटी माफ की जाएगी। लॉकडाउन अवधि की पूरी फीस भी माफ रहेगी। सरकार ने अगले वर्ष मई तक नई आबकारी नीति को विस्तार देने की भी मंजूरी दे दी है। इसके बाद सोमवार को पानीपत में ठेकेदारों की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला करबठेकेदारों ने सरकार को सूचित किया है कि वे प्रदेशहित में ठेके खोलने को तैयार हैं।
रेड जोन में जितने भी दिन ठेके बंद रहेंगे, उतने दिन की डयूटी माफ की जाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार देसी शराब के पव्वे पर रेट में लगभग 2, आधे पर 3 और बोतल पर 5 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इससे देसी पव्वे की पेटी पर 100, आधे की पेटी 75 और बोतल की पेटी पर 60 रुपये का इजाफा होगा।
यह बढ़ोतरी ‘कोरोना सेस’ के नाम पर होगी। अंग्रेजी शराब पर 7 से 10 रुपये बोतल तब बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विदेशी शराब की बोतल पर 20 रुपये तक कोरोना सेस लगाया जाएगा। इस ड्रॉफ्ट को मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है। सीएम की मंजूरी मिलते ही ठेके खोलने के आदेश जारी हो जाएंगे।
शराब की बिक्री को लेकर किसी तरह की दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने तीन सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, खेल एवं युवा राज्य मंत्री संदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। ठेकों में भीड़ रोकने के लिए कमेटी सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला भी लागू करना सुनिश्चित करेगी।
Post A Comment:
0 comments: