फरीदाबाद: शहर में लगभग डेढ़ महीने बाद कुछ शराब के ठेके खुल गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ सेक्टर 12 वाले ठेके की चाबी नहीं मिल रही है और ताला तोड़ने का जुआड़ चल रहा है जबकि बाटा हाईवे पर चाबी ना मिलने के कारण ठेकेदार ने ताला तोड़ दिया।
एक नंबर तिकोना पार्क के पास का ठेका खुल गया है और कुछ लोग बीयर की पेटी एवं शराब खरीदते दिख रहे हैं लेकिन ज्यादा मारामारी नहीं है। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करने दिख रहे हैं। दिल्ली का हाल देख तमाम ठेकों पर पुलिस शराब खरीददार से पहले पहुँच गई लेकिन अब भी किसी ठेके पर कोई खास भीड़ नहीं दिख रही है जैसे देश के अन्य राज्यों के ठेकों पर दिखी थी।
Post A Comment:
0 comments: