फरीदाबाद: राजीव गांधी स्टडी सर्कल द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर +91 80768 86942 , 95608 07513 ज़िला अध्यक्ष आनंद राजपूत तथा ज़िला उपाध्यक्ष रितिक खटाना ने जारी किया गया जिस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोगों को जागरूकता एवं हर संभव मदद की कोशिश करने की शुरुआत है जिसके माध्यम से जिला प्रशासन के आवश्यक नंबर तथा प्रशासन द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन लोगों तक पहुँच सके ये हैं हमारा मूल रूप से उद्देश्य है। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हूडा जी, विधायक नीरज शर्मा जी , पुर्व विधायक ललित नागर जी, विजय प्रताप जी , लखन कुमार सिंगला जी , तरुण तेवतिया जी, विकास वर्मा एडवोकेट जी , राजेश खाटाना एडवोकेट जी प्रेरित होकर जनसेवा का कार्य शुरू किया है ।
राजीव गांधी स्टडी सर्कल हमेशा से समाज में रचनात्मक एवं सामाजिक ज़िम्मेदारियों के तहत कार्य करता रहा है हमारा आप सभी से अपील है कि इस कोविड से लड़ने के लिए सोशल दूरी तथा प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और अपने आस पास साफ़ सफ़ाई का ध्यान रखें और लोगों को जागरूक करें ताकि हम लोग इसको बीमारी से बच सके हैं।
Post A Comment:
0 comments: