चंडीगढ़: लॉकडाउन के तीसरे चरण में हरियाणा में काफी छूट दी गई है। सड़कों पर आवागमन काफी बढ़ गया है जो अब प्रदेश पर भारी पड़ रहा है और कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगाता महेंद्रगढ़ जिले में दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । दो जिले – महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी अब तक पूरी तरह से कोरोना से बचे हुए थे, लेकिन अब केवल रेवाड़ी ही संक्रमण मुक्त है।
वहीं दूसरी ओर, प्रदेश में कोरोना के 31 नये केस सामने आए हैं। बुधवार तक कोविड-19 मरीजों की संख्या 596 थी, जो अब बढ़कर 627 हो गई है। अभी तक 260 मरीज ठीक हुए हैं। हरियाणा में रिकवरी रेट भी लगातार गिर रहा है। दो सप्ताह पहले तक प्रदेश में करीब 73 प्रतिशत रिकवरी रेट हो चुका था। अब यह घटकर 41.60 प्रतिशत हो गया है। 24 घंटों के अंतराल में गुरुग्राम में 13 पॉजिटिव केस मिले। गत दिवस भी 20 मरीज मिले थे। इसी तरह से सोनीपत में 3, फरीदाबाद में 6, झज्जर में 3, पानीपत में तथा जींद में 3 नये केस सामने आए हैं। हरियाणा में जहां एक दर्जन से अधिक जिले ग्रीन जोन की ओर बढ़ गए थे, वहां अब केवल 5 ही जिले ऐसे हैं, जिनमें अब कोई एक्टिव केस नहीं है। इनमें पूरी तरह से बचा हुआ रेवाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा दादरी, कुरुक्षेत्र, कैथल व भिवानी के मरीज ठीक हो चुके हैं।
Post A Comment:
0 comments: