नई दिल्ली- बीड़ी पीने वाली बीड़ी, सिगरेट पीने वाले सिगरेट और शराब पीने वाले शराब अब भी पी रहे हैं लेकिन 10 रूपये वाली बीड़ी का बण्डल 50 रूपये तक में बिकने लगा है। शराब की बात करें तो 400 रूपये वाली बोतल 1500 रूपये तक में बिक रही है। राज्य सरकारों को रोजाना सैकड़ों करोड़ का चूना लग रहा है जबकि शराब माफियाओं एवं अन्य चीजों की कालाबाजारी करने वालों की मौज आ गई है। लॉकडाउन शुरू होते ही शराब की बिक्री पर प्रतिबन्ध लग गया था। अब राजस्थान के एक विधायक ने सीएम को पत्र लिख शराब के ठेके खोलने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में जमकर शराब की तस्करी हो रही है और इससे बेहतर है कि ठेके खोल दिए जाएँ।
सांगोद से कांग्रेस MLAभरत सिंह कुंदनपुर ने राजस्थान में शराब की दुकानें खोलने के लिए CM को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है:'जब #COVID19 हाथों को शराब से धोने पर साफ हो सकता है तो पीने वाले के गले से वायरस ही साफ होगा। हथकड़ शराब पी कर जान गंवाने से तो यह कहीं अच्छा है। उन्होंने कई तरह का हवाला दिया है। पढ़ें पत्र
Post A Comment:
0 comments: