नई दिल्ली: देश की जनता को कोरोना से बचाते-बचाते देश के दर्जनों पुलिसकर्मी, डाक्टर एवं अन्य सुरक्षाकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए और कइयों की जान भी जा चुकी है। हाल में सीआरपीऍफ़ के कई जवान कोरोना की चपेट में आ गए और एक जवान की जान भी चली गई। अब ताजा जानकारी मिल रही है कि 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और CRPF में COVID19 के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है। सीआरपीएफ की तरह से ये बयान आया है।
है महक माटी में तेरी, जहां भी तेरी धूल हैहै फक्र से लबरेज़ गुल्शन, जिसका महकता फूल है
CRPF family will miss you brother. Rest in peace.#ShaheedCoronaWarrior pic.twitter.com/wtl4oLOGjZ
— Moses dhinakaran (@dhinakaran1464) April 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: