फरीदाबाद: देश इस वक़्त जिस कोरोना महामारी से जूझ रहा है उससे निपटने के लिए पूरा देश कही न कही किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है। सबसे ज्यादा हमारे सफाई कर्मचारी, चिकत्स्क एवं पुलिस कर्मी इस महामारी से निपटने हेतु देश सेवा में बड़ी ही ततपरता से अपना सहयोग दे रहे है।
आज इन योद्धाओ के होसला अफजाई हेतु फरीदाबाद के भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद के वार्ड नम्बर 28 के पार्षद भाई नरेश नम्बरदार के साथ कोरोना महामारी के योद्धाओं में से एक, उपस्थित सभी सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पुष्प माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र के रूप में सफारी शूट एवं साफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। अमन गोयल ने कहा कि शहर के लोग ऐसे योद्धाओं को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान हों या डाक्टर या सफाईकर्मी, ये सब इस दशक के महान योद्धा हैं और डेढ़ महीने से देश के लिए ये सपना सबसे बड़ा योगदान दे रहे हैं और अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: