फरीदाबाद: एक दो नहीं तीन महीने तक अगर कोई अपनी कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को वेतन न दे तो मजदूर खून के आंसू ही बहाएंगे। फरीदाबाद की कई कंपनियों के मजदूरों के फोन आ रहे हैं जिनमे मजदूरों का कहना है कि वो कंपनी में 10 से 12 घंटे और उससे अधिक समय तक भी काम करते थे और वेतन के समय कंपनी मालिक कोई परेशानी बता अगले महीने वेतन देने की बात करता था लेकिन अगले महीने भी वेतन नहीं देता था और फिर अगले महीने की बात करता था। हाल में फरीदाबाद के Friends Auto India Limited, Faridabad के सैकड़ों कर्मचारी कंपनी मालिकअमरजीत चावला के ऊपर कई आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने तीन महीने का वेतन नहीं दिया। कई कर्मचारियों ने कहा कि कई वर्षों से बोनस भी चावला डकार बैठा है और नहीं दिया। चावला ने कई मजदूरों को चेक दिया जो बाउंस हो गया।
अब जानकारी मिल रही है कि जिन सैकड़ों मजदूरों के साथ Friends Auto India Limited, Faridabad के मालिक चावला ने धोखाधड़ी की है वो मजदूर चावला के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाएंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उसका पुतला भी जलाएंगे। मजदूरों का कहना है कि चावला कई महीने से हमारे बच्चों के पेट पर लात मार रहा है। हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं। हम कब तक इसे बर्दाश्त करें। मजदूरों का कहना है कि हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है और हमें इंसाफ न मिला तो हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। मजदूरों ने कहा कि 420 के केस में अगर फरीदाबाद पुलिस चावला को गिरफ्तार नहीं करती तो हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जायेंगे। मजदूरों का कहना है कि चावला कुछ नेताओं को अपना खास बताता है और जिस दिन पुतला दहन होगा उस दिन उन नेताओं के भी पुतले जलाये जायेंगे।
http://www.atalhind.com/archives/11964
ReplyDeleteFaridabad
फरीदाबाद पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया फर्जी मुकदमा
किया थर्ड डिग्री टॉर्चर
पत्रकारों में रोष, सिटी प्रेस क्लब करेगा न्याय की मांग