नई दिल्ली: अब लोगों को 17 मई तक घरों में ही रहना पड़ेगा क्यू कि सरकार ने दो हफ्ते तक लाकडाउन और बढ़ा दिया है। देश के कई शहरों में अब भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और ऐसे में सरकार के पास लॉकडाउन बढ़ाने के अलावा कोई और चारा नहीं था। आज सुबह पीएम की कई केंद्रीय मंत्रियों से इस मुद्दे पर बात हुई थी जिसके बाद अब गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35365 हो गई है, जिसमें 25 से ज्यादा मामले सक्रिय हैं, 9064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1152 लोगों की मौत हो चुकी है।गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है: MHA pic.twitter.com/bIcyCK685r— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: