नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अब भी कुछ लोग लकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने पुलिस आयुक्तों, पुलिस कप्तानों संग बैठक कर सख्त आदेश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि अब ऐसे क्षेत्रों में ऐसे लोगों से दंगाइयों की तरह निपटें।
अब पुलिस को आदेश दिया गया है कि वे तलाशी अभियान या फिर मेडिकल टीम के साथ गली-मोहल्ले में दंगारोधी उपकरणों, बैटन, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर ड्यूटी दें। पुलिसकर्मियों को सलाह दी गई है कि चाहे गली मोहल्ला हो, या फिर संवेदनशील इलाका, पुलिसकर्मी सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ तलाशी और गश्त करे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब भी तमाम जमती छुपे हुए हैं जिसके बाद सीएम योगी ने टीम इलेवन के साथ बैठक कर जमाती ढूंढों अभियान चलाने को कहा था लेकिन मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद आशंका थी कि और कहें और हमले न हों इसलिए डीजीपी ने सख्त फैसले लिए हैं।
Post A Comment:
0 comments: