Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Udaan IAS Coaching Institute फरीदाबाद ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित 

Udaan IAS Coaching Institute
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- शहर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर लगातार उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाऊन के चलते लगभग चार हफ्ते से से जनता की सुरक्षा में दिन रात सडक़ पर डयूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को शहर की जनता सर आँखों पर बिठा रही है। जगह-जगह उनका सम्मान किया जा रहा है।  Udaan IAS Coaching Institute ने सेक्टर 21 में पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर आरडब्लूए के पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

Udaan  IAS Coaching institute  डायरेक्टर डा. जयश्री चौधरी ने कहा कि पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ कर रही है क्योकि एक तरफ तो लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस शहर के चौक-चौराहों, सडक़ों और गलियों में डूटी पर लगी हुई है ताकि वो घरों से ना निकले तो दूसरी तरफ यही पुलिस भूखें और बेसाहाराओं को भोजन और राशन उपलब्ध करा रही है। 

उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी भी बिना रुके लगातार शहर की सफाई कर रहे हैं इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम इन्हे सम्मानित कर इनका और हौसला बढ़ाएं। इस मौके पर युवा समाजसेवी मयंक चौधरी और समाजसेवी जगबीर तेवतिया खास रूप से मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: