नई दिल्ली: राजस्थान के टोंक में मुरादाबाद जैसे काण्ड हुआ है जहां कोरोना प्रभावित क्षेत्र में गस्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर अल्पसंख्यकों ने हमला किया है। अल्पसंख्यक पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे और तलवार लेकर टूट पड़े। तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी हुई थी जिसके बाद कई महिलाओं सहित 17 लोग गिरफ्तार किये गए थे। राजस्थान मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है इसका इन्तजार है।ये हमला कसाई मोहल्ले में हुआ है।
Rajasthan: Three police personnel injured after they were attacked while patrolling in Tonk today. Vipin Sharma, Additional SP says, "police party was attacked in 'Kasaai mohalla'. We have brought some people for interrogation, investigation underway". #CoronaLockdown pic.twitter.com/qdGULRzr3N— ANI (@ANI) April 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: