नई दिल्ली: दुनिया के कई छोटे बड़े देशों में कोरोना वायरस कहर मचा रहा है। कोविड-19 से अब तक 63 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 11 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस (COVID-19) से इटली में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं अब अमेरिका में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद माँगी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स मुहैया करवाने का अनुरोध किया है। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका के हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ऑर्डर को जल्द रिलीज करने के लिए कहा है। ट्रंप ने कहा है कि भारत में एक अरब से ज्यादा लोग रहते हैं और भारत को भी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स की जरूरत ज्यादा है लेकिन ऐसे समय पर अगर नरेंद्र मोदी उनकी मदद करते हैं तो वो भारतीय प्रधानमंत्री के आभारी रहेंगे।
Requested PM Modi to release US order of hydroxychloroquine stockpile, says Trump— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/fDzwENsiid pic.twitter.com/OowMlXefdp
Post A Comment:
0 comments: