नई दिल्ली: देश के कोरोना योद्धा जनता की जान बचाने के लिए रात-दिन अपना काम कर रहे हैं जिनमे कुछ योद्धाओं को शहादत भी देनी पड़ रही है। कई डाक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की आज कोरोना से मौत हो गई। एसीपी अनिल कोहली हाल में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वो लुधियाना में तैनात थे।
Ludhiana Police lost his Brave Soldier in battle with Covid19. RIP Shri Anil kohli ( ACP) @Gaurav_cml @DGPPunjabPolice @anjanaomkashyap @ANI @BbcPunjabTV @CMOPb pic.twitter.com/bTNWodGJUi— Tejvinder Sandhu (@SandhuTejvinder) April 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: