नई दिल्ली: मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर रोजाना कहीं न कहीं हमले हो रहे हैं जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। हमला करने वाले अब भी नहीं समझ पा रहे हैं और किसी न किसी के बहकावे में आ गए हैं। बहकाने वाली वही टीम है जिसने तीन महीने से ज्यादा समय तक दिल्ली की सड़क जाम करवाया था। बहकाने वालों को किसी की जान की परवाह नहीं है। वो बस भारत में ज्यादा से ज्यादा मौतें देखना चाहते हैं ताकि केंद्र सरकार को घेर सकें।
आज राजस्थान में तीन पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया तो बिहार के औरंगाबाद और मोतिहारी जिले के गांव में जांच करने पहुंची मेडिकल और पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के किसी भी कोने से अगर अब इस तरह की दूसरी घटना हुई तो वह ऐसे उपद्रवी तत्वों को जेल में सड़ा देंगे।
Post A Comment:
0 comments: