फरीदाबाद: कोरोना महामारी के दौरान देश के डाक्टर रात-दिन जनता की जान बचाने में जुटे हैं। तमाम डाक्टर इन दिनों अपने परिवार से भी काफी दूर हैं ऐसे में वो अपने खास दिन भी खास तरीके से नहीं मना पा रहे हैं। फरीदाबाद निवासी डाक्टर दीपक गांधी का आज जन्मदिन है। डाक्टर गांधी को सुबह से ही सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाइयां मिल रहीं हैं। भाजपा नेता एवं युवा समाजसेवी साहिल अरोड़ा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है।
BJP Leader Sahil Arora Greets Dr Deepak Gandhi On His Birthday
BJP Leader Sahil Arora Greets Dr Deepak Gandhi On His Birthday
Post A Comment:
0 comments: