नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में पुलिस पर जानलेवा हमले जारी हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ, कन्नौज के बाद अब कर्नाटक से खबर आ रही है कि हुबली में नमाजियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की है और चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर आर दिलीप ने कहा कि जल्द उन पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण कहीं भी भीड़ इकठ्ठा होने पर पाबंदी है लेकिन यहाँ मस्जिद में काफी लोग इकट्ठे थे और सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझाने का प्रयास किया तो मस्जिद में मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और हमारे चार पुलिसकर्मी इस पत्थरबाजी में घायल हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments: