नई दिल्ली: 14 अप्रैल के बाद भी लाकडाउन रहेगा ये लगभग तय हो चुका है लेकिन इस बार लाकडाउन तीन जोनों में बांटा जा सकता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन स्पॉट जोन का बंटवारा इलाकों को देखकर किया जाएगा। हरियाणा की बात करें तो गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूह को रेड जोन घोषित किया जा सकता है। हरियाणा ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है और कल सीएम मनोहर लाल कुछ ऐसा इशारा भी कर चुके हैं। कल पीएम से बात के समय कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात के दौरान जो बात सूत्रों द्वारा पता चल रही है उसके मुताबिक कई राज्यों में स्कूल कालेज तो अब भी बंद रहेंगे लेकिन छोटे-मोटे उद्योग और शराब की दुकानें खुल सकती हैं।
कई राज्यों के मुख्य्मंत्री शराब के ठेके खोलने पर सहमत दिखे और कहा गया कि कई राज्यों में राजस्व का बड़ा हिस्सा शराब से आता है। कई राज्यों की सरकार को अपने ख़ुफ़िया विभाग से जानकारी मिली है कि ठेके बंद होने से नकली शराब बनाई जाने लगी है और हाल में उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब बनाने वाले कई राज्यों में सक्रिय हो गए हैं। राज्य सरकारों को सूचना मिली है कि शराब की तस्करी जमकर हो रही है और तस्कर दो-गुना से तीन गुना रेट पर शराब बेंच रहे हैं। सरकारी राजस्व के लिए कई राज्यों में 14 अप्रैल के बाद कुछ शर्तों पर ठेके खुल सकते हैं।
*कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के मवई भच्छन गाँव में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत ।पांच लोगो की हालत गंभीर । हैलेट हॉस्पिटल में भर्ती कराये गए।@myogiadityanath @AwasthiAwanishK @ChiefSecyUP @dgpup @adgzonekanpur @igrangekanpur @CommissionerKnp @DMKanpur— Avanish Dixit (@avanishetv) April 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: