फरीदाबाद: एक तरफ जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी के कहर को झेल रहा है, वहीँ दूसरी तरफ इस लड़ाई के लिए भारत में सभी खेलों की शीर्ष सम्मानित संस्था "भारतीय ओलिंपिक संघ" के कुशल नेतृत्व में देश के विभिन्न खेल संघों के सहयोग से लगभग 3 करोड़ से अधिक की धनराशि को इकठ्ठा कर 'प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड' में दिया जा रहा है.
हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव एवं "वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस विश्व आपदा 'कोरोना महामारी' से लड़ने के लिए "वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" की तरफ से भी एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता 'भारतीय ओलिंपिक संघ' के राष्ट्रीय महासचिव राजीव मेहता के अनुरोध पर 'प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड' में दी गई है.
"वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के इस निर्णय का 'भारतीय ओलिंपिक संघ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं 'अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति' के सदस्य श्री नरिंदर ध्रुव बत्रा; राष्ट्रीय महासचिव श्री राजीव मेहता एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आनंदेश्वर पांडेय ने स्वागत किया है एवं अपनी दान सूचि में भी "वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" का नाम संलग्न किया है.
वर्तमान में "वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ" का राष्ट्रीय मुख्यालय सेक्टर 49 फरीदाबाद में स्थित है एवं यहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों के सहयोग से लगभग 500 जरुरतमंदो को रोजाना भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments: