नई दिल्ली: दिल्ली दंगा शाहीन बाग़ के कारण हुआ था इसमें कोई शक नहीं है क्यू कि शाहीन बाग़ के आयोजकों में एक उमर खालिद में महाराष्ट्र में भाषण दिया था कि ट्रंप के आगमन के समय सड़कों पर उतरना है और महाराष्ट्र की बात करें तो बांद्रा की मस्जिद के पास कई हजार लोगों की भीड़ इकठ्ठा करने वाला विनय दूबे का शाहीन बाग़ कनेक्शन भी सामने आ गया है। वो शाहीन बाग़ जाता था। उसकी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं और शाहीन बाग़ की बात करें तो कट्टरवादी संगठन पीएफआई वहां फंडिंग कर रहा था। कल बांद्रा में जो हुआ एक बड़ी साजिश के तहत हुआ है। विनय दुबे के कई अन्य साथी भी हो सकते हैं। अभी पुलिस ने विनय को ही गिरफ्तार किया है लेकिन दाल यूं ही काली नहीं हुई है। सब कुछ साजिश के तहत हुआ है।
14 तक ट्रेन बन्द और टिकट कैंसल थे, बुकिंग 15 अप्रैल से होना था..तो भीड़ कहां जाने के लिए स्टेशन आई ?🙄बंद का ऐलान ठाकरे ने भी किया था तो रोड पर भीड़ मोदी के भाषण के बाद ही क्यों उमड़ा?🤔मुंबई के बांद्रा स्टेशन मस्जिद के बाहर का नजारा👇 pic.twitter.com/mJ6qxPuOtK
— जनकराज अग्रवाल 🇮🇳 (@AlkaJanakraj) April 14, 2020
आपको बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। कल मंगलवार को कोरोना वायरस के 204 नए मामले आए और 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अब तक 111 लोगों की मौतें हो चुकी हैं जबकि 1753 पॉजिटिव केस हैं ऐसे में एक जगह हजारों लोगो को एकत्रित कर विनय दूबे ने शायद बड़ा खेल खेलने का प्रयास किया और संभव है वो किसी के इशारे पर ऐसा कर रहा था। मुंबई से उत्तर भारतीयों को भगाने की बात होती रहती है हो सकता है इस बहाने हो यहाँ से उत्तर भारतीयों को भागने का प्रयास किया हो। लोग कल तरह के सवाल उठा रहे हैं। पास में ही एक बड़े पुलिस अधिकारी का घर था, सीएम हॉउस भी यहाँ से डेढ़ किलोमीटर दूर और बांद्रा में प्रवासी मजदूर कम हैं और जुटी भीड़ के हांथों में बैग क्यू नहीं थे अगर वो प्रवासी हैं तो और भीड़ जामा मस्जिद के पास ही क्यू इकठ्ठा की गई। आने वाले समय में कई राज खुल सकते हैं और मामले ही जांच में राजनीतिक रोड़ा न अटकाया गया तो क्यू कि मुंबई में गठबंधन की सरकार है और विनय दूबे कई सत्ताधारियों के साथ दिख चुका है।
These Facebook posts of Vinay Dubey, man behind mumbai chaos, shows his inclinations, motives & intensions!— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) April 14, 2020
He joined Shahin Bagh,instigated migrant workers. Why did he choose Bandra terminus?
Is there any larger conspiracy? Need to be exposed!@RajatSharmaLive @sudhirchaudhary pic.twitter.com/XAwOSV6pIw
Post A Comment:
0 comments: