नई दिल्ली: दिल्ली हो या मुंबई, इंदौर हो या मुरादाबाद या नागपुर, एक साथ कई कई दर्जन लोग यहाँ कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं और ये सब उन्ही के कारण हो रहा है जो छिपे हुए हैं। सरकार के आदेशों को नहीं मान रहे हैं, पुलिस की अपील को नहीं मान रहे हैं। ये खुद सहित अपने परिवार और रिश्तेदारों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। ये कहना है फरीदाबाद के युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता विजय बैसला का जिन्होंने ऐसे लोगों से अपील की है कि आप किसी के बहकावे में न आएं जहां छिपे हों वहां से निकल स्थानीय प्रशासन के पास जाएँ ताकि अगर आप संक्रमित हों तो आपका इलाज समय से करवाया जा सके और आपकी जान बचाई जा सके।
विजय बैसला ने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसियों का मानना है कि देश भर में तबलीगी जमात में शामिल हुए सैकड़ों लोग अभी छिपे हुए हैं। विजय ने कहा कि ये ऐसे छिपे रहे तो ये कोरोना बम बन जाएंगे और अपने परिवार वालों के साथ साथ अपने मोहल्ले और मिलने जुलने वालों को उड़ा देंगे। विजय ने कहा कि ऐसे लोगों को इनके परिवार के लोग प्यार से समझाएं और इनका टेस्ट करवाएं ताकि समय से इनका इलाज करवाया जा सके। विजय ने कहा कि देश की सरकार, देश की पुलिस और देश के डाक्टर जमात में गए लोगो के दुश्मन नहीं हैं, सबको आपकी जान प्यारी है इसलिए आप जहाँ भी छिपे हों अपना टेस्ट करवाएं। अगर आप बीमार मिले तो देश के डाक्टर आपका इलाज करेंगे। विजय ने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के डाक्टरों ने कई दर्जन कोरोना पॉजिटिव जमातियों को ठीक कर उनके घर भेजा है।
Post A Comment:
0 comments: