नई दिल्ली: देश भर में अब भी तबलीगी जमात के चर्चे हैं क्यू कि कई राज्यों में जमात में शामिल लोग अब भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है। जमात को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। जमात के मौलाना की लापरवाही बताई जा रही है लेकिन अब भी तमाम लोग जमात के आयोजक मौलादा साद का साथ दे रहे हैं। उन पर एफआईआर को गलत बता रहे हैं। लोगो में जहां जमात पर प्रति गुस्सा है वहीं जमात के समर्थक उन लोगों पर गुस्सा उतार रहे हैं जो जमात के खिलाफ लिख रहे हैं, बोल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज के करेली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई क्यू कि वो जमात के आयोजन को गलत बता रहा था।
जानकारी के मुताबिक़ चाय की दुकान पर लोटन निषाद ने तब्लीगी जमात की वजह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की बात कह दी थी। इस पर मोहम्मद सोना से उसका विवाद हुआ और फिर सोना ने तमंचा से उसे गोली मार दी। इस मामले में आरोपित पर रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने की बात आइजी ने कही है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने इस मामले को लेकर आरोपी पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
#तबलीगी_जमात पर टिप्पणी करने पर मोहम्मद सोना और उसके साथियों ने लोटन निषाद की हत्या कर दी. ये घटना #यूपी के प्रयागराज की है. सवेरे न्यूज़पेपर पढने के दौरान ये झगड़ा हुआ था @ABPNews @Uppolice pic.twitter.com/kUMa2802k0— Pankaj Jha (@pankajjha_) April 5, 2020
Post A Comment:
0 comments: