चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ने का कारण तबलीगी जमात है और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इसी बात को लेकर तबलीगी जमातियों पर सख्त रुख अख्तियार कर रहे हैं। गृह मंत्री का कहना है कि आज हमारे हरियाणा में 134 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामले हैं और इसमें से 106 तबलीगी जमात के हैं। अगर हम 106 तबलीगी जमात के लोगों को 134 में से कम करें तो 28 मरीज हरियाणा के बनते हैं।
यही कारण है कि विज ने कल आदेश दिया रहा कि तबलीगी जमात से लोग जहाँ भी मिलें उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। प्रदेश के नूह, पलवल और फरीदाबाद में अधिकतर मामले तब्लीग़ी जमात से हैं और ये छोटे-छोटे कस्बों में, कालोनियों में फ़ैल चुके थे जिस कारण यहां भी कोरोना पॉजिटिव मरीज जमात के ही मिले। अब सरकार को आशंका है कि ये लोग जिससे मिले होंगे वो भी कोरोना संक्रमित हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: