फरीदाबाद: फरीदाबाद के फोटोजर्नलिस्ट शिव कुमार का किसी ठग में अकाउंट हैंग कर लिया है और सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों से पैसा मांग रहा है। इस शिव कुमार के दोस्त इस ठग के झांसे में न आएंगे। शिव कुमार ने लिखा है कि
दोस्तों यह मेरा अकाउंट हैंग हो गया है कोई मेरे नाम से लोगों से पैसे मांग रहा है यह मैसेज मैंने नहीं किया है कृपया करके कोई भी भाई इस मैसेज का विश्वास ना करें ना ही उस पर अकाउंट पर कोई पैसे भेजे और आपसे पैसे मांगता है तो उसको हटा दे या पुलिस में कंप्लेंट करें वह नंबर कृपया मुझे दे धन्यवाद
Post A Comment:
0 comments: