फरीदाबाद: लाकडाउन के पहले हफ्ते में शहर के जरूरतमंद जितना परेशान थे अब वो हाल नहीं है। शहर के तमाम सक्षम लोगों ने शहर के जरूरतमंदों की जमकर सहायता की जिससे शहर के जरूरतमंदों को किसी तरह की कोई खास समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। अब जनता को सरकारी सहायता, राशन, भोजन प्रसाशन की तरफ से मिलने लगा है और अब बहुत कम लोग पहले जैसे परेशान दिख रहे हैं। शहर के नाकों पर तैनात तमाम पुलिसकर्मी लगातार अपने सेवायें दे रहे है और शहर के लोग विभिन्न क्षेत्रों में इनकी भी सेवा कर रहे हैं।
लॉकडाउन के शुरुआत में एनआईटी और बड़खल में जरूरतमंदों की सहायता करते दिखे युवा समाजसेवी सतेंद्र फागना इन दिनों अपने क्षेत्र के आस पास तैनात पुलिसकर्मियों की सेवा कर रहे हैं। सतेंद्र फागना ने बताया कि तमाम पुलिस कर्मी नाकों पर दिन राज ड्यूटी दे रहे हैं। कई जगहों पर उनके बैठने के लिए भी कुछ नहीं है और टेंट लगाकर बैठे हैं ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें समय से चाय नाश्ता वगैरा पहुंचाएं क्यू कि वो हमारे इलाकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए दिन रात नाकों पर तैनात हैं।
Post A Comment:
0 comments: