नई दिल्ली: यूपी के बागपत में कोरोना का एक मरीज़ सफीद मियां अस्पताल से फ़रार हो गया है । सफीद नेपाल का रहने वाला है और निज़ामुद्दीन के तबलीगी जमात में आया था, वहां से ये यूपी गया जिसे पुलिस ने तलाश कर अस्पताल में दाखिल करवाया था। सावधान रहिये और जहां कहीं इसे देखे तो पुलिस को बताये।
Post A Comment:
0 comments: