फरीदाबाद:: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में न सिर्फ पुलिस लॉक डाउन का पालन करा रही है बल्कि गरीबों को खाना खिलाने से लेकर पशुओं को चारा डालने तक का काम वर्दी वाले कर रहे हैं ऐसे में वर्दी पूरे देश के लिए देवतुल्य हो गई है । ये विचार भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर व समाज सेवी मयंक चौधरी ने फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के बाद व्यक्त किए। सचिन ठाकुर ने फरीदाबाद के सेक्टर 37 पुलिस थाने में जाकर पुलिस वालों को सम्मानित किया और फरीदाबाद वासियों के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त किया। सचिन ठाकुर ने कहा कि फरीदाबाद को महफूज रखने के लिए पुलिस ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है ।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने बच्चों से दूर रहकर हमारे परिवारों की रक्षा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने के साथ-साथ पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मियों का भी सहयोग कर रहे हैं। साथ ही गरीबों को खाना पहुंचाने और राशन वितरण में भी पुलिसकर्मी सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। सचिन ठाकुर ने सभी फरीदाबाद वासियों से पुलिस का सहयोग करते हुए घरों में रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने सक्षम लोगों से गरीबों को राशन वितरण और भोजन करवाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सभी सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आह्वान पर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी ज्यादा से ज्यादा दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मी लगातार काम कर रहे हैं तो जल्द ही फरीदाबाद कोरोना मुक्त दिखाई देगा।
Post A Comment:
0 comments: