फरीदाबाद- युवा कांग्रेसी नेता राजेश खटाना एडवोकेट ने देशवासियों को पुस्तक दिवस की शुभकामनाएँ दी और बताया उन्होंने आज से ''युवाओं में बढ़ता अपराध ज़िम्मेवार कौन "एक पुस्तक लिखनी शुरू की है जिसका विमोचन 5 सितम्बर 2020 को शिक्षक दिवस के मौक़े पर किया जाएगा और आप लोगों से आग्रह करता हूँ कि लॉकडाउन के दौरान आप ख़ुद और अपने बच्चों को अच्छा साहित्य अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत डालें क्योंकि किसी भी इंसान का सच्चा मित्र उसकी पुस्तकें हो सकती है और जिस इंसान को पुस्तकों से पढ़ाई से लगाव हो गया वह कहीं न कहीं राष्ट्र निर्माण में किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी निभाता हैं।
उन्होंने लोगों से पुस्तकों के प्रति लगाव बढ़ाने की गुज़ारिश की और कहा कि जो इंसान अच्छी पुस्तकें पढ़ता है वह इंसान एक दिन अच्छा इंसान बनकर उभरता है और आज हमारे समाज में जो जो युवाओं में अपराध बढ़ रहा यह युवा हिंसात्मक चीज़ों की तरह ज़्यादा जा रहा है उसका कहीं न कहीं कारण यह भी है कि आज हमारे देश के युवाओं का पुस्तकों के प्रति लगाव कम होता जा रहा है और वह सोशल मीडिया के नक़ली दुनिया में अपना समय ज़्यादा दे रहा है।
राजेश खटाना ने कहा आज फिर वो समय आ गया है कि हमें अपने आपको और अपने बच्चों को पुस्तकों की तरफ़ लेकर जाना पड़ेगा तभी हमारा देश का युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकता है उन्होंने युवाओं से ज़्यादा से ज़्यादा अच्छी पुस्तकें अच्छा साहित्य पढ़ने की अपील की और सरकार से भी माँग की कि सरकार हर ज़िले के पुस्तकालय मेंअच्छे साहित्य वाली ज्ञानवर्धक पुस्तकों को लगाए तथा स्कूलों को भी चाहिए कि वह पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के चरित्र निर्माण और संस्कार से जुड़ी हुई किसी अच्छी पुस्तक को एक अन्य पाठ्यक्रम के रूप में उनको दिया जाए जिसकी अगर हो सके तो हफ़्ते में एक घंटे की क्लास अवश्य लगाएं जिसके परिणामस्वरूप बहु जल्दी हमारे युवाओं में चरित्र निर्माण और रोका अच्छा शारीरिक विकास होगा और काफ़ी हद तक अपराध को कम करने में भी इस सहायता मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: