फरीदाबाद: यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट ने विद्यार्थियों /युवाओं के लिए ऑनलाइन कंप्टीशन की शुरुआत की और सभी प्रतियोगियों को सर्टिफ़िकेट तथा प्रथम आने पर पुरस्कार 2100 रुपये द्वितीय पुरस्कार 100 रुपय देने की घोषणा की.राजेश खटाना ने बताया की पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चे ड्राइंग बना कर भेजेंगे है तथा आठवी कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी लॉकडाउन के दौरान देश के प्रमुख चैनलों समाचार पत्रों की हेडलाइंस क्या रही वो 100 हेडलाइंस हमें लिखकर भेजेंगे और इस प्रतियोगिता में कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। उसे अपने स्कूल के आइडेंटिटी कार्ड की फ़ोटो स्कूल का नाम अपना नाम पता और मोबाइल नंबर हमें भेजना होगा और उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा 14 अप्रैल के बाद विजेताओं के नामों की घोषणा हमारी टीम के अहम सदस्य करेंगे जिनका फ़ैसला अंतिम फ़ैसला होगा और 14 अप्रैल के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
.उन्होंने बताया कि इसमें 11 सदस्यों की टीम बनायी गई है जो इनका अवलोकन करेंगी ..और उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी हमें ई मेल ID के माध्यम से मेल भेजकर संपर्क करेंगे तथा उनको प्रतिभागी सर्टिफ़िकेट भी मेल के आधार पर ही भेजे जाएंगे..इसमें कई समाचार पत्र ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लोग अहम भूमिका अदा करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मक़सद केवल और केवल बच्चों को मानसिक तनाव से बचाना और बंद के दौरान कैसे हम क्रियात्मक कार्य करें युवक जहाँ बच्चों को जगाना है और इसके काफ़ी सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद हैऔर उन्होंने इसके लिए ई मेल IDऔर उन्होंने जानकारी के लिए वॉट्सऐप नंबर भी जारी किया
Email::rajeshharyana07@gmail.com
What’s up For enquiry only ::8376933375
Post A Comment:
0 comments: