Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रवासी संस्था बल्लबगढ़ ने 300 जरूरतमंदों को दिया राशन

Pravasi-NGO-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: COVID-19 ने हमें कड़ी टक्कर दी है। यह हर उस स्थान पर एक पतन हो रहा है, जहां से यह कदम बढ़ा रहा है। हर कोई घर पर है और इस स्थिति से गुजरने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन असली समस्या तब होती है जब मजदूरों की बात होती है। उनमें से ज्यादातर के पास खाने को भी नहीं है। बहुत से परिवार अपने बच्चों को खाना भी नहीं खिला सकते हैं। इस स्थिति को भांपते हुए प्रवासी संस्था सेक्टर तीन बल्लबगढ़ ने एक स्टैंड लेने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अपने घरों से बाहर आने का फैसला किया। उचित सावधानी और स्वच्छता के साथ उन्होंने 3 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक, 500 ग्राम तेल और 1 किलो दलहन और राजमा चवल को लगभग 300 लोगों को दान किया है और जरूरत पड़ने पर जारी रखेंगे। 

प्रवासी संस्था का उद्देश्य न केवल अपने अवसरों (दुर्गा पूजा) को मनाना है बल्कि किसी को भी जरूरत पड़ने पर मदद करना है। शॉन सरकार (प्रोवाशी महासचिव) कहते हैं, "कोई भी भूखा नहीं रहेगा" और हम भविष्य में भी यह काम करते रहेंगे और अभिषेक, गौरव, अरिजीत, रोहित (प्रोवाशी यूथ टीम) का कहना है कि हर किसी को आगे आना चाहिए और जितना हो सके उतना मदद करें इस नेक काम के लिए।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: