नई दिल्ली- पंजाब के पटियाला में आज तड़के पुलिस पर हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पटियाला सनौर रोड पर पड़ती बड़ी सब्जी मंडी पर आज सुबह उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब कुछ निहंगों ने पुलिसवालों पर तलवारे चलानी शुरू कर दी। इस हमले में हरजीत सिंह, ASI का हाथ कट गया, जिन्हे PGI चंडीगढ़ ले जाया गया है। कई और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जबकि मंडी बोर्ड के एक अधिकारी भी घायल हुए हैं।
पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने इस हमले की पुष्टि कर दी है।
डीजीपी ने बताया कि मैंने PGI के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्ति किया है, सर्जरी अभी शुरू ही हुई है। निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: