चंडीगढ़: हरियाणा के कोरोना के मरीजों की संख्या 178 पार कर गई है। अधिकतर मरीज जमाती हैं जो निजामुद्दीन के मरकज में पहुंचे थे। अब पानीपत से एक खबर आ रही है जहाँ की सिविल अस्पताल से दो जमाती फरार हो गए हैं। इन जमातियों को कल रात्रि अस्पताल में लाया गया था। बताया जा रहा है कि ये अस्पताल की खिड़की तोड़कर फरार हुए हैं।
पानीपत के सीएमओ डॉ. संतलाल ने मामले की पुष्टि की। मिली जानकारी के अनुसार, पानीपत बॉर्डर से दो जमाती पकड़कर लाए गए थे। इनकी पहचान असंध निवासी शफीक अहमद और दिल्ली के दरियागंज निवासी मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई। ये दोनों निज़ामुद्दीन मरकज के जमातियों के संपर्क में आए थे। पानीपत बॉर्डर से पुलिस ने कुल 15 लोगों को पकड़ा था और ईएसआई अस्पताल में क्वारंटीन किया था।
Post A Comment:
0 comments: