नई दिल्ली: निजामुद्दीन के मकरज की जमात में हिस्सा लेने वाले 300 से ज्यादा जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में कल कुल 32 नए मरीज सामने आये जिनमे 29 मरीज जमात में हिस्सा लेने वाले लोग हैं। तमिलनाडु में कल 110 मामले सामने आये जो इसी जमात में हिस्सा ले चुके थे।
जमात में हिस्सा लेने की युद्ध स्तर पर अब भी तलाश जारी है। ये कई राज्यों में गए और जहां-जहा ये जिसके भी संपर्क में आये होंगे उनमे से तमाम लोग इस संक्रमण का शिकार हुए होंगे। रेलवे के अधिकारी अपने स्तर पर इन्हे तलाश रहे है क्यू कि ये पांच ट्रेनों में भी गए थे और हजारों संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं।
निजामुद्दीन में मरकज की इमारत को खाली कराने का 36 घंटे का ऑपरेशन बुधवार सुबह पूरा हुआ। दिल्ली सरकार ने कहा कि मरकज से 2,361 लोग निकाले गए, जिनमें 766 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमे भी कई कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इन लोगों की एक लापरवाही ने देश को मुसीबत में डाल दिया है।
Post A Comment:
0 comments: