फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद के उद्योगपतियों से अपील की है कि वो मानवता के नाते जिले के सभी कर्मचारियों मजदूरों को उनका मार्च माह का वेतन जरूर दें ताकि मजदूरों को लाकडाउन के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। नीरज शर्मा ने कहा कि इस समय पूरे देश में राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 लागू है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि मजदूरों को मार्च माह का वेतन देना अनिवार्य है ऐसे में वो फरीदाबाद के उद्योगपतियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि मजदूरों को मार्च माह का वेतन दे दें।
आपको बता दें कि लकडाउन के कारण पूरे देश के उद्योग बंद हैं। फरीदाबाद में मजदूरों की संख्या ज्यादा है जो हजारों छोटे-बड़े उद्योग में काम करते थे। उद्योग बंद होने के कारण वो भी परेशान हैं। ऐसे में उन्हें एक महीने का वेतन अगर दिया जाता है तो काफी हद तक उनकी समस्या ख़त्म हो जाएगी। एक कड़वा सत्य ये भी है कि तमाम मजदूरों तक सरकारी सहायता शायद ही पहुँच सके क्यू कि शहर में राशन माफियाओं ने हद कर दी है अब भी सरकारी राशन ब्लैक में बेंच रहे हैं। राशन उन्हें ही मिल रहा है जो दबंग हैं। गरीबो लाइनों में धक्के खा रहे हैं और तमाम मजदूरों का तो राशन कार्ड भी नहीं बना है। हाँ तमाम मालदारों ने बीपीएल कार्ड बनवा लिया है क्यू बीपीएल कार्ड अधिकतर पैसे और सिफारिश से बने थे जो गरीबो के पास नहीं था, जिसके पास माल था उन्होंने माल देकर बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। सरकार की सहायता का लाभ ले रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: