नई दिल्ली: 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला हुआ था जिसमे एक डाक्टर को गंभीर चोटें आईं थी। उस हमले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन अब जेल में हड़कंप मच गया है क्यू कि गिरफ्तार लोगों में से पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था उस पुलिस टीम को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। गिरफ्तार किये गए सभी लोगों की कोरोना जांच करवाई गई थी जिसकी अब रिपोर्ट आ गई है। जेल में अस्थाई क्वारंटीन बनाकर उन्हें रखा गया था।
मुरादाबाद के सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि जिले में 15 नए मामले आए हैं जिनमें से टीएमयू अस्पताल में एक की मौत हो गई है।' मुरादाबाद जिले में यह तीसरी मौत है। इससे पहले मुरादाबाद में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित यूनानी डॉक्टर की भी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि डॉक्टर जमातियों के संपर्क में आए थे।
Post A Comment:
0 comments: