फरीदाबाद: गैर सरकारी सामाजिक संगठन मिशन जागृति की मुख्य कार्यकारिणी का चुनाव अप्रैल में होना था जिसको देश में आपदा की स्थिति में जुलाई माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है या जब तक कि वह हालत ठीक नहीं हो जाते । मिशन जागृति संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने बताया कि मिशन जागृति की मुख्य कार्यकारिणी का चुनाव प्रत्येक 2 वर्ष में होता है पिछली कार्यकारिणी की अवधि इस माह अप्रैल 2020 में पूरी हो रही है क्योंकि देश में आपदा की स्थिति है इस को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति से अगले 2 महीने के लिए इसी कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाया जाता है या जब तक देश में जो आपदा की स्थिति है महामारी की स्थिति है वह ठीक नहीं हो जाती तब तक पुरानी कार्यकारिणी ही काम करती रहेगी।
प्रवेश मलिक ने बताया कि मिशन जागृति की मुख्य कार्यकारिणी के चुनाव के बाद ही अलग-अलग जिलों की कार्यकारिणी के भी गठन की कार्यवाही होगी एवम् इसके साथ साथ विभिन्न दूसरे प्रकोष्ठ का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महामारी की स्थिति में लगातार जरूरतमंदों तक उनकी जरूरत का सामान उनके वॉलिंटियर्स घर घर पहुंच रहे हैं और शासन और प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बिना रुके बिना थके लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments: