फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियों व समाजसेवियों के अलावा कोविड-19 के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी आगे आ गए हैं उन्होंने बताया कि आज जन जागृति मिशन के बच्चों ने जो अपने पैसे अपनी गुल्लको में जमा किए हुए थे वह भी आज उन्हें दान देने के लिए आगे आएं उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस महामारी में हमारे देश का छोटे से छोटा बच्चा भी हमारे साथ हैं उन्होंने इन बच्चों के द्वारा दी गई राशि को रेडक्रॉस कार्यालय में भिजवा दिया है।
इस मौके पर मिशन जागृति के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू से ही संस्था लगभग चार सौ गरीबों को भोजन वितरित कर रही है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे संस्था से जुड़े लोगो के घरों से हैं और तमाम लोगों के योगदान से संस्था जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने भी इस माहमारी से जंग लड़ने के लिए अपना योगदान देने का फैसला लिया और कई महीने से इकठ्ठा किये गए पैसों को कोरोना फंड में दान देने का फैसला लिया और आज हम इन बच्चों को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी के पास ले आये और उन्होंने इन बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया जिससे बच्चे और खुश हो गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: